Tuesday, December 23, 2014

चैहल हदिस

बिस्मील्लाहअर्रखमानअर्रहीम

चैहल हदिस

1) सुब्हा के वक्त का सोना रीज़्क को रोकता है.

2) बात करने से पहले सलाम किया करो.

3) पाकी आधा ईमान है.

4) वुजु नमाज़ की कुंजी है.

5) नमाज़ दिन का सुतून है.
6) दुवा इबादत का मग्ज़ है.

7) कुरआन की तिलावत बेहतरीन
इबादत है.

8) रोटी की इज़्ज़त किया करो.

9) बाजार में खाना हलकेपन की
निशानी है.

10) पानी देखकर पिया करो.

11) इल्म का हासिल करना हर मुसलमान
मर्द और औरत पर फर्ज़ है.

12) हया इमान का जुज़ है.

13) साफ-सुतरे रहो क्यों की इस्लाम
साफ-सुतरा मज़हब है.

14) मां के कदमों के निचे जन्नत है.

15) बाप जन्नत के दरवाजो मे से बीच
का दरवाजा है.

16) चचा का मर्तबा बाप के बराबर है
खाला का मर्तबा मां के बराबर है.

17) पडोसी का भी हक़ है.

18) जो बडो की इज़्ज़त नही करता
वो हम में से नही.

19) एक मुसलमान दुसरे मुसलमान
का भाई है.

20) अच्छी बात करना नेकी है.

21) जिसने बद ज़बानी की उसने
जुल्म किया.

22) खुश ख़ल्खी आधा दिन है.

23) जो रहेम नही करता उसपर
रहेम नही किया जाता.

24) माफ़ करना बडी दौलत है.

25) जो गुरुर करता है. अल्लाहताअला
उसको गिरा देते है.

26) जो अल्लाहताअला के वास्ते आजीजी
इख्तीयार करता है. अल्लाहताअला
उसको बुलंद करता है.

27) ज्यादा हंसी दिल को मुर्दा कर
देती है.

28) सच बात कहो अगरचे वो कडवी
मालुम हो.

29) झुट रिज़क को घटा देती है.

30) गुस्से से परहेज़ करो.

31) गिबत कत्ल से बडकर है.

32) चुगलखोर जन्नत में दाखिल न होगा.

33) सब्र के साथ अल्लाह की मदद
होती है.

34) अमानतदारी इज़्ज़त का सबब है.

35) वादा फर्ज़ के बराबर है.

36) जन्नत सखी लोगो का घर है.

37) बखील लोग जन्नत में दाखिल न होगा.

38) रात में भुखा सोना कमजोर करता है.

39) जैसा करोंगे वैसा भरोंगे.

40) बा वुजु सोया करो.

बैकार के मैसेज तो बहोत सेंड करते हो
ये मैसेज भी सेंड करो.

क्या पता अपकी वजाह कोई ये हदिस
मुं ज़बानी याद कर ले .
Send To All Muslim

No comments:

Post a Comment