Wednesday, December 23, 2015

जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता ह

इस मैसेज को गौर से दो बार पढे !

जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता हAै।
*
जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।
*
जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।
*
एक चीनी बादशाह की मोत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा -
"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"

सीख?
ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।
• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता

तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।

बेहतर जीवन जीयें !!!
💮💮💮💮
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
💮💮💮
भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
💮💮💮
छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,
💮💮💮💮
यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,
तो दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं

यदि आपके पर्स में पैसे हैं और आप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं
तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं

यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं
तो आप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें

जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं
बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!!

यदि आप मैसेज को वाकइ पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं
तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते

अगर आपको यह सन्देश बार बार मिले तो परेशान होनेकी
बजाय आपको खुश होना चाहिए !

धन्यवाद...

मैंने भेज दिया
अब आपकी बाऱी है ।
नींद और मौत में क्या फर्क है...?
किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....

"नींद आधी मौत है"

और

"मौत मुकम्मल नींद है"

जिंदगी तो अपने ही तरीके से चलती है....

औरों के सहारे तो जनाज़े उठा करते हैं।

सुबहे होती है , शाम होती है

उम्र यू ही तमाम होती है ।

कोई रो कर दिल बहलाता है

और

कोई हँस कर दर्द छुपाता है.

क्या करामात है कुदरत की,

ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है

और मुर्दा तैर के दिखाता है...

बस के कंडक्टर सी हो गयी है
जिंदगी ।

सफ़र भी रोज़ का है और
जाना भी कही नहीं।.....

सफलता के सात भेद, मुझे अपने कमरे के अंदर
ही उत्तर मिल गये !

छत ने कहा : ऊँचे उद्देश्य रखो !

पंखे ने कहा : ठन्डे रहो !

घडी ने कहा : हर मिनट कीमती है !

शीशे ने कहा : कुछ करने से पहले अपने अंदर झांक
लो !

खिड़की ने कहा : दुनिया को देखो !

कैलेंडर ने कहा : Up-to-date रहो !

दरवाजे ने कहा : अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के
लिए पूरा जोर लगाओ !

लकीरें भी बड़ी अजीब होती हैं------
माथे पर खिंच जाएँ तो किस्मत बना देती हैं

जमीन पर खिंच जाएँ तो सरहदें बना देती हैं

खाल पर खिंच जाएँ तो खून ही निकाल देती हैं

और रिश्तों पर खिंच जाएँ तो दीवार बना देती हैं..

एक रूपया एक लाख नहीं होता ,

मगर फिर भी एक रूपया एक लाख से निकल जाये तो वो लाख भी लाख नहीं रहता

हम आपके लाखों दोस्तों में बस वही एक रूपया हैं …

संभाल के रखनT , बाकी सब मोह माया है
. aaj good person missing day hai .....yeh sms apne life k sweet frnd ko send karo , mujhe bhi karna agr main hu to ? Agr 6 sms apko wapis aaye to u r so lucky..........🐧🐧🐧

Sunday, June 28, 2015

दावत नमाज़ की

देता हूँ दोस्तों तुम्हें 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 दावत नमाज़ की

तकदीर वाले पाते हैं 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 दौलत नमाज़ की

🔵🔹🔵🔹🔵🔹🔵🔹🔵

जीस घर के लोग करते हैं 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 इज्ज़त नमाज़ की

उस घर में पाइ जाती है 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 बरकत नमाज़ की

🔵🔹🔵🔹🔵🔹🔵🔹🔵

दोनों जहां में रहता है 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 आन शान में करता है

जो भी आदमी 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 इज्ज़त नमाज़ की

🔵🔹🔵🔹🔵🔹🔵🔹🔵

मेरा ना हो यकीन तो 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 अय मेरे दोस्तों

पूछो किसी नमाजी से 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 ताकत नमाज़ की

🔵🔹🔵🔹🔵🔹🔵🔹🔵

दुनिया में उसके जैसा 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 कोई आदमी नहीं

मिल जाए जीसको दोस्तों 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 नेमतें नमाज़ की

🔵🔹🔵🔹🔵🔹🔵🔹🔵

पढ़लो पढ़ने वालों 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 गर अल्लाह करम करें

कुरआन में लिखी है 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 फजिलत नमाज़ की

🔵🔹🔵🔹🔵🔹🔵🔹🔵

ऐसे भी कुछ मकाम है 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 इस बझमगाह (दुनिया) में

घर घर में पाइ जाती है 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 बरकत नमाज़ की

🔵🔹🔵🔹🔵🔹🔵🔹🔵

छोड़ोगे तो पछता ओगे 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 एय मेरे दोस्तों

किस्मत से हाथ आई है 🔸🔸🔸
🔸🔸🔸 दौलत नमाज़ की

इस्लाम मे औरत का मकाम🔸

इस्लाम मे औरत का मकाम🔸
     मुसलमान औरत के कफ़न में 5 और मर्द के कफ़न में कपड़े के 3 तुकडे होते है।
     औरत के कफ़न के 2 तुकडों में एक रुमाल (Head Scarf) और दुसरा कपड़ा सीना-बंद (सीने को ढाॅकने के लिए) होता है।
     पर अफ़सोस है उस मुसलमान औरत पर जो जिंदगी भर अपना सर और सीना खुला करके चलने में फक्र महसुस करती है, लेकिन मरने के बाद अल्लाह तआला ये दोनों चीज़ों को ढकवा कर अपने पास बुलवाता है।
     ये मुसलमान औरत अफसोस है तुझ पर के अल्लाह तआला तुझ से कितनी हया करते है पर शैतान के बेहकावे में आ कर तु सारी जिंदगी अल्लाह तआला से हया नही करती ......... ! ! !
      🔹औरते के अज़ाब🔹
   12 गुनाहगार औरतें रब के अज़ाब से नही बच सकती।
    1- बे-परदा
    2- तेज़ ज़ुबान वाली
    3- हर वक्त मौत मांगने वाली
    4- दीन (मजहब) का मजाक उड़ाने वाली
    5- चुगल खोर
    6- एहसान जताने वाली
    7- शौहर की ना-फरमान
    8- गीबत करने वाली
    9- बाल खोल के चलने वाली
  10- बिला ज़रुरत घर से निकलने वाली
  11- हद से ज्यादा बोलने वाली
  12- झुठ बोलने वाली, झुठी बात फैलाने वाली और फ़ितना फ़साद करने वाली।

    सब औरते और लडकीयों को फॉरवर्ड करो और लडकों को भी ताके वे अपनी मां, बहन, बीवी और बेटी बचा सके।

Monday, March 16, 2015

RSS का नया ऐजन्डा अब देश

RSS का नया ऐजन्डा
अब देश में हिन्दू, मुस्लिम दंगा नहीं होगा, क्योंकि
शियाओं को सुन्निओं के खिलाफ
सुन्निओं को वहाबीओ के खिलाफ
वहाबियों को अहेले हदीस के खिलाफ
आपस में लडाने की सोची समझी साजिश प्लानिंग तैयार की हुई है।
मेरे अजीज दोस्तों आपका अकीदा आपको मुबारक हो, कब्र में होने वाली ओरल एक्जाम खुदको ही देनी है,
जो जीता वह सिकंदर।
मेरी सब उम्मते मुहम्मदी या से आजीजाना गुजारिश है कि बराये मेहरबानी सब अपने अपने अकीदे पर ईमान के साथ मुकम्मल रहके दुसरे अकीदेवाले की गीबत ना करें, हर आदमी पाच वक़्त की नमाज़ पबंदी के साथ पढें और अल्लाह से दुआ करते रहे अल्लाह हमारे मुसलमानों की हिफ़ाज़त फरमा,हमारी माँ बहनों की बेटियों की इज्जत आबरू सलामत रखना और हम सब अलग अलग अकीदे वाले हैं फिर भी हमारा कूरान एक है.।
इन्होंने प्लानिंग बनाई है के फिरका परस्ती में डाल कर तोडा जा सकता है पर हमें तुटना नहीं है जुडना है, हम सब एक और नेक हो जाये तो ये लोग हमको डराने की बजाए हमसे डरने लगेगें इन्शा अल्लाह ।
ये मेसेज को हर मुस्लिम ग्रुप में फारवर्ड कर दो ताकि दुश्मन अपने मकसद में कामयाब ना होने पाए l

Sunday, March 15, 2015

क्या आप जानते हो?

⬜🔷 क्या आप जानते हो? 🔷⬜

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

🔷⬜   नबी ए करीम ﷺ   ⬜🔷

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

अल्लाह तआ़ला ने सब से पहले अपने
नुर से हमारे नबी ए करीम ﷺ का नूर
बनाया और हुज़ूर के नूर से कायनात
की सारी चीज़ें बनाई

📚- हवाला :- सीरते रसूले अरबी

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

अल्लाह तआ़ला ने ह़ज़रते आदम
अ़लैहिस्सलाम की पैदाइश से दो
हज़ार साल पहले नबी ए करीम ﷺ
का नाम अपने नाम के साथ लिखा

📚 -हवाला :- सीरते रसूले अरबी

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

हुज़ूर काबे का काबा हैं इसीलिए आप
की विलादत पर काबए मुअज़्ज़मा ने
ह़ज़रते आमिना रदीअल्लाहो तआ़ला
अ़न्हा के मकान या मक़ामे इब्राहीम की
तरफ सज्दा किया था

📚 -हवाला :- मदारिजुन्नुबुव्वह

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

मेराज की रात नबी ए करीम ﷺ
मक्का से बैतुल मुक़द्दस तक बुराक
पर... बैतुल मुक़द्दस से आसमाने
दुनिया तक मेराज (एक सीढ़ी) पर
वहां से सातवे आसमान तक फ़िरिश्तों
के परों पर और वहां से सिदरतुल
मुन्तहा तक ह़ज़रते जिब्राईल के बाज़ू
पर और सिदरतुल मुन्तहा से अ़र्श तक
रफ़ रफ़ पर तशरीफ़ ले गए

वापसी भी इसी तरतीब से हुई

📚 -हवाला :- बुखारी शरीफ़

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ पर दुरूद शरीफ़
पढ़ना हर आक़िल बालिग़ मुसलमान
पर उम्र में एक बार फ़र्ज़ हैं

📚𶠭हवाला :- बुख़ारी शरीफ़

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ का इस्मे मुबारक
आसमान पर अह़मद
ज़मीन पर मुह़म्मद
और
ज़मीन के नीचे मह़मूद हैं

📚 -हवाला :- सिरते रसूले अरबी

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ के जिस्म मुबारक
और कपड़ों पर मक्खी नही बैठती थी

कुछ उ़लमाए अजम ने कहा हैं कि
मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह
(सल्लल्लाहो अलयहे वसल्लम) में
बिना नुक़्ते वाले हुरूफ़ हैं
क्यूंकि
नुक़्ता मक्खी से मुशाबेह होता हैं
और
अल्लाह तआ़ला ने आप के
जिस्मे पाक के साथ इस्मे पाक को
भी इस मुशाबेहत से मह़फ़ूज़ रखा हैं

📚 -हवाला :- तारीख़े  ह़बीबुल्लाह

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ को कभी जमाही
(उबासी) नही आई

📚-हवाला :- सीरते रसूले अरबी

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ जिस जानवर पर
सवार होते जब तक सवार रहते
जानवर न लीद करता न और कोई गन्दगी

📚 -हवाला :- सीरते रसूले अरबी

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ के पास एक बोरिया
था जिसे मोड़ कर आप उसे हुजरे की
त़रह़ बना लेते थे और उसी में नमाज़
अदा फ़रमाते थे, दिन में उसी को बिछा
कर उस पर तशरीफ़ फ़रमा होते थे

📚 -हवाला :- सीरते रसूले अरबी

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ के पास तीन
तलवारें थी
एक का नाम ज़ुल्फ़िक़ार दुसरी का
नाम मासूर और तीसरी नाम तबार था

📚 - हवाला :- मदारिजुन्नुबुव्वह

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबिय्ये रह़मत सल्लल्लाहो तआ़ला
अ़लैहे वसल्लम को ( 34 ) बार
रूह़ानी मेराज हुई

📚 -हवाला :- सीरते रसूले अरबी

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ जिस बिस्तर पर
आराम फ़रमाते थे वो बिस्तर चमड़े का
था और उस में ख़जूर की मूंझ भरी हुई थी

📚 -हवाला :- बुखारी शरीफ

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ जब खाना खाते थे
तो अपनी उंग्लियों को तीन बार चाटते
थे और आप ने सारी उम्र न तो चौकी
पर बैठ कर खाना खाया और न ही
चपाती खाई

📚 -हवाला :- तोहफतुल वाइज़ीन

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ के अबरुओं ( भवों )
के बीच एक रग थी जो ग़ुस्से की
ह़ालत में सुर्ख़ हो जाती थी

📚 -हवाला :- बुखारी शरीफ

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ जब चलते थे तो
यूं मह़सूस होता था जैसे आप ऊंचाई
से उतर रहे हो

📚 -हवाला :- बुखारी शरीफ

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ अंगूठी चांदी की थी
और उस का नगीना हबश का अक़ीक़ था

📚 -हवाला :- तिर्मिज़ी शरीफ

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ चाकी लम्बाई चार
गज़ की और चौड़ाई ढ़ाई गज़ की थी

📚 -हवाला :- जुरकानि

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ ने जो आख़िरी
खाना खाया हैं उस में पुख़्ता
( पका हुआ ) लहसन पड़ा हुआ था

📚 -हवाला :- बुखारी शरीफ

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ खजूर ओर
मक्खन को निहायत मरग़ूब रखते थे

📚 -हवाला :- बुखारी शरीफ

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ का करीन ( यानी )
साथ रहनेवाला शैत़ान भी मुसलमान
हो गया था येह ख़ुसूसिय्यत सरकार
के सदक़े में दुसरे नबियों को भी
ह़ासिल रही

📚 -हवाला :- बुखारी शरीफ

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ का महशर के दिन
का सज्दा एक हफ़्ते तक रहेगा जिस
में आप ऐसी ह़म्द करेंगे जो कभी
किसी ने न की होगी

📚 -हवाला :- बुखारी शरीफ

▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

नबी ए करीम ﷺ को लौकी बहुत
पसन्द थी

नबी ए करीम ﷺ फरमाते थे :

लौकी मेरे भाई यूनुस अ़लैहिस्सलाम
का दरख़्त हैं

📚 -हवाला :- तोहफतुल वाइज़ी
▫🔹▫🔹▫🔹▫🔹▫

मौरिस बुकाय

Dr. Morris Bokay’s Journey of Faith … डॉ मौरिस बुकाय फ्रांस के सबसे बड़े
डाक्टर थे, और उनका धर्म ईसाई था ॥
1898 मे जब मिस्र मे लाल सागर के
किनारे एक अति प्राचीन मानव शरीर
मिला जो आश्चर्यजनक रूप से
हज़ारों साल गुजर जाने के बाद भी सुरक्षित था, सभी को इस मृत
शरीर का रहस्य जानने
की उत्सुकता रहती थी इसीलिए इस
शरीर को 1981 मे चिकित्सकीय खोज
के लिए फ्रांस मंगवाया गया और इस
शरीर पर डाक्टर मौरिस ने परीक्षण किए …. परीक्षणों से डाक्टर मौरिस ने
निष्कर्ष निकाले कि जिस
व्यक्ति की ये मृत देह है
उसकी मौत समुद्र मे डूबने के कारण हुई
थी क्योंकि डाक्टर मौरिस को उस मृत
शरीर मे समुद्री नमक का कुछ भाग मिला था, साथ ही ये
भी पता चला कि इस व्यक्ति को डूबने
के कुछ ही समय बाद पानी से बाहर
निकाल लिया गया था …. लेकिन ये
बात डाक्टर मौरिस के समक्ष अब
भी एक पहेली थी कि आखिर ये शरीर अपनी मौत के हजारो साल बाद
भी सड़ गल कर नष्ट क्यों नहीं हुआ ….? तभी उन्हें अपने एक सहकर्मी से
पता चला कि मुस्लिम लोग
बिना जांच रिपोर्ट के सामने आए
ही ये कह रहे हैं कि ये व्यक्ति समुद्र मे डूब
कर मरा था,
और ये मृत देह उस फिरऔन की है जिसने अल्लाह के नबी हजरत
मूसा (अलैहि सलाम) और उनके
अनुयायियों का कत्ले आम
कराना चाहा था, क्योंकि फिरऔन
की लाश के सदा सुरक्षित रहने और
उसके समुद्र मे डूब कर मरने की बात उनकी पवित्र पुस्तक कुरान मे लिखी है
जिसपर वो विश्वास करते हैं … मौरिस को ये सोचकर बहुत हैरत हुई
कि इस मृत देह के समुद्र मे डूब कर मरने
की जिस बात का पता मैंने
बड़ी बड़ी अत्याधुनिक
मशीनों की सहायता से
लगाया वो बात मुस्लिमों को पहले से कैसे मालूम चल गई ? और जबकि इस लाश
के अपनी मृत्यु के हजारों साल बाद
भी नष्ट न होने का पता 1981से महज़
83 साल पहले चला है, तो उनकी कुरान
मे ये बात 1400 साल पहले कैसे लिख
ली गई ?? इस शरीर की मौत के हजारों साल
बाद भी इस शरीर के बचे रह जाने
का कोई
वैज्ञानिक कारण डाक्टर मौरिस
या अन्य वैज्ञानिक जब पता न
लगा सके तो इसे ईश्वर के चमत्कार के अतिरिक्त और
क्या माना जा सकता था ??
बाइबल के आधार पर भी मृत देह के मिलने
की लोकेशन और चिकित्सकीय
परीक्षण के आधार पर उस मृत शरीर
की लगभग 3000 वर्ष की उम्र होने के कारण मौरिस को ये विश्वास
तो हो रहा था कि ये शरीर फिरऔन
का ही है, अत: डाक्टर ने फिरऔन के
विषय मे अधिक जानने के लिए तौरात
शरीफ (बाइबल : ओल्ड टेस्टामेण्ट)
का अध्ययन करने का निर्णय किया, लेकिन तौरात मे उन्हें सिर्फ
इतना लिखा हुआ मिला कि फिरऔन
और उसकी फौज समुद्र मे डूब गए और उनमें
से एक भी नहीं बचा . लेकिन फिरऔन
की लाश का कहीं जिक्र तक न था … मौरिस के ज़हन मे कई सवाल खटकते रहे,
और आखिरकार वो इन सवालों के
जवाब हासिल करने सऊदी अरब मे चल
रही एक बड़ी मेडिकल सेमिनार मैं
हिस्सा लेने पहुंच गए, जहाँ उन्होंने
फिरऔन की मृत देह के परीक्षण मे जो पाया वो बताया, उसी वक्त
डाक्टर मौरिस की बात सुनकर एक
मुस्लिम डाक्टर ने कुरान पाक खोलकर
सूरह यूनुस की ये आयत पढ़कर
सुना दी कि… अल कुरान : “इसलिए हम तेरे जिस्म
को बचा लेंगे, ताकि तू अपने बाद
वालों के लिए एक निशानी हो जाए !
बेशक बहुत से लोग
हमारी निशानियों की तरफ से
लापरवाह रहते हैं ” - [सुरह: यूनुस:आयत-92] इस आयत का डाक्टर मौरिस बुकाय पर
कुछ ऐसा असर पड़ा कि उसी वक्त खड़े
होकर उन्होने ये ऐलान कर दिया कि-
“मैने आज से इस्लाम कुबूल कर लिया, और
इस पवित्र कुरान पर विश्वास कर
लिया ” इसके बाद अपने वतन फ्रान्स वापस
जाकर कई साल तक डाक्टर मौरिस
कुरान और साइंस पर रिसर्च करते रहे, और
फिर उसके बाद कुरआन के
साइंसी चमत्कारों के विषय मे
ऐसी ऐसी किताबें लिखी जिन्होंने दुनियाभर मे धूम
मचा दी थी !

मौरिस बुकाय

Dr. Morris Bokay’s Journey of Faith … डॉ मौरिस बुकाय फ्रांस के सबसे बड़े
डाक्टर थे, और उनका धर्म ईसाई था ॥
1898 मे जब मिस्र मे लाल सागर के
किनारे एक अति प्राचीन मानव शरीर
मिला जो आश्चर्यजनक रूप से
हज़ारों साल गुजर जाने के बाद भी सुरक्षित था, सभी को इस मृत
शरीर का रहस्य जानने
की उत्सुकता रहती थी इसीलिए इस
शरीर को 1981 मे चिकित्सकीय खोज
के लिए फ्रांस मंगवाया गया और इस
शरीर पर डाक्टर मौरिस ने परीक्षण किए …. परीक्षणों से डाक्टर मौरिस ने
निष्कर्ष निकाले कि जिस
व्यक्ति की ये मृत देह है
उसकी मौत समुद्र मे डूबने के कारण हुई
थी क्योंकि डाक्टर मौरिस को उस मृत
शरीर मे समुद्री नमक का कुछ भाग मिला था, साथ ही ये
भी पता चला कि इस व्यक्ति को डूबने
के कुछ ही समय बाद पानी से बाहर
निकाल लिया गया था …. लेकिन ये
बात डाक्टर मौरिस के समक्ष अब
भी एक पहेली थी कि आखिर ये शरीर अपनी मौत के हजारो साल बाद
भी सड़ गल कर नष्ट क्यों नहीं हुआ ….? तभी उन्हें अपने एक सहकर्मी से
पता चला कि मुस्लिम लोग
बिना जांच रिपोर्ट के सामने आए
ही ये कह रहे हैं कि ये व्यक्ति समुद्र मे डूब
कर मरा था,
और ये मृत देह उस फिरऔन की है जिसने अल्लाह के नबी हजरत
मूसा (अलैहि सलाम) और उनके
अनुयायियों का कत्ले आम
कराना चाहा था, क्योंकि फिरऔन
की लाश के सदा सुरक्षित रहने और
उसके समुद्र मे डूब कर मरने की बात उनकी पवित्र पुस्तक कुरान मे लिखी है
जिसपर वो विश्वास करते हैं … मौरिस को ये सोचकर बहुत हैरत हुई
कि इस मृत देह के समुद्र मे डूब कर मरने
की जिस बात का पता मैंने
बड़ी बड़ी अत्याधुनिक
मशीनों की सहायता से
लगाया वो बात मुस्लिमों को पहले से कैसे मालूम चल गई ? और जबकि इस लाश
के अपनी मृत्यु के हजारों साल बाद
भी नष्ट न होने का पता 1981से महज़
83 साल पहले चला है, तो उनकी कुरान
मे ये बात 1400 साल पहले कैसे लिख
ली गई ?? इस शरीर की मौत के हजारों साल
बाद भी इस शरीर के बचे रह जाने
का कोई
वैज्ञानिक कारण डाक्टर मौरिस
या अन्य वैज्ञानिक जब पता न
लगा सके तो इसे ईश्वर के चमत्कार के अतिरिक्त और
क्या माना जा सकता था ??
बाइबल के आधार पर भी मृत देह के मिलने
की लोकेशन और चिकित्सकीय
परीक्षण के आधार पर उस मृत शरीर
की लगभग 3000 वर्ष की उम्र होने के कारण मौरिस को ये विश्वास
तो हो रहा था कि ये शरीर फिरऔन
का ही है, अत: डाक्टर ने फिरऔन के
विषय मे अधिक जानने के लिए तौरात
शरीफ (बाइबल : ओल्ड टेस्टामेण्ट)
का अध्ययन करने का निर्णय किया, लेकिन तौरात मे उन्हें सिर्फ
इतना लिखा हुआ मिला कि फिरऔन
और उसकी फौज समुद्र मे डूब गए और उनमें
से एक भी नहीं बचा . लेकिन फिरऔन
की लाश का कहीं जिक्र तक न था … मौरिस के ज़हन मे कई सवाल खटकते रहे,
और आखिरकार वो इन सवालों के
जवाब हासिल करने सऊदी अरब मे चल
रही एक बड़ी मेडिकल सेमिनार मैं
हिस्सा लेने पहुंच गए, जहाँ उन्होंने
फिरऔन की मृत देह के परीक्षण मे जो पाया वो बताया, उसी वक्त
डाक्टर मौरिस की बात सुनकर एक
मुस्लिम डाक्टर ने कुरान पाक खोलकर
सूरह यूनुस की ये आयत पढ़कर
सुना दी कि… अल कुरान : “इसलिए हम तेरे जिस्म
को बचा लेंगे, ताकि तू अपने बाद
वालों के लिए एक निशानी हो जाए !
बेशक बहुत से लोग
हमारी निशानियों की तरफ से
लापरवाह रहते हैं ” - [सुरह: यूनुस:आयत-92] इस आयत का डाक्टर मौरिस बुकाय पर
कुछ ऐसा असर पड़ा कि उसी वक्त खड़े
होकर उन्होने ये ऐलान कर दिया कि-
“मैने आज से इस्लाम कुबूल कर लिया, और
इस पवित्र कुरान पर विश्वास कर
लिया ” इसके बाद अपने वतन फ्रान्स वापस
जाकर कई साल तक डाक्टर मौरिस
कुरान और साइंस पर रिसर्च करते रहे, और
फिर उसके बाद कुरआन के
साइंसी चमत्कारों के विषय मे
ऐसी ऐसी किताबें लिखी जिन्होंने दुनियाभर मे धूम
मचा दी थी !

आज्माइएश और अजाब

Bahut khub आज्माइएश और अजाब:::::: मुस्लिम सोच रहे हैं कि आज हम पर जो हालात बर्मा ,भारत ,सीरिया ,इराक ,फलीस्तीन में है वो आजमाइश हैं !!!!! अगर मुस्लिम साबित कदम अपने दीन पर हों और तब मुश्किलें ,परेशानियाँ आयें तब इसको आजमाइश कहा जाता | मगर आज मुस्लिम बद दीन हो चुके हैं ...फिरकों में बंटे हैं ...हक तलफी ,हराम खोरी ,शराब खोरी ,झगड़े फसाद आम हो चुके हैं .... इस्लाम से बहुत दूर निकल चुके हैं ...शिया- सुन्नी -देवबंदी -बरेलवी इख्तिलाफ हद से ज्यादा बढ़ चुके हैं ...एक दुसरे को गाली गलोज ,,खून रेजी बढ़ रही है ( सिरिया ,इराक,पाक . ) ,,तब मुसीबतें ,परेशानियाँ आयीं हैं तो क्या इनको भी आजमाइश समझा जायगा ???? मुझे ''''पढ़े-लिखे'''' मुसलमानों से यह उम्मीद नहीं थी | अफ़सोस हम इतना गिर चुके हैं कि हमको अजाब भी आजमाइश नजर आ रही है | यह है ''पढ़े-लिखे''' मुसलमानों का मेंटल लेवल | आज यह कोम यह भी नहीं सोच पा रही है कि आखिर हमारी बर्बादी ,जिल्लतों की वजह क्या है कि अजाब भी आजमाइश नजर आ रहा है | अगर यही हाल रहा तो अगले 50 सालों तक मुस्लिमो को बर्मा ,गुजरात ,सीरिया ,इराक ,फलीस्तीन जेसे हालातों का सामना करना पड़ेगा और 20~30 लाख मुसलमानों का कत्ल हो सकता है (सीरिया शिया - सुन्नी संघर्ष में अभी तक 270000 लोग मर चुके हैं ) | मुसलमानों क्या अप लोग सिखों से भी सीख हासिल नहीं कर सकते कि उनके साथ 1984 में सिर्फ एक बार जुल्म हुआ और इसके बाद उन्होंने खुद को बदला हालत को समझा और खुद को ताकतवर ,नेक और एक बनाया ...नतीजा आपके सामने है कि सिख भारत की सबसे मजबूत,ताकतवर और पक्की धार्मिक कौम है | क्या आप लोग यहूद से भी गये गुज़रे हो गये हो कि एक बार हिटलर ने उन पर जो तबाही ,जिल्लत के पहाड़ तोड़े ...मगर यहूद ने फिर हालत को समझा ,खुद को बदला ...तालीम और तकनीक में खुद को दुनिया में सबसे अव्वल बनाया और नतीजा आपके सामने है कि कुछ मुट्ठी भर यहूदी ने सिर्फ 1.70 करोड़ मुस्लिमों पर भरी है बल्कि पूरी दुनिया पर उनकी हुकूमत है बेचारे मुसलमान अज़ाब और आजमाइश में भी फर्क नहीं समझते | अभी 50 साल तो मुसलमानों फिरकों से बाहर निकलने और यह सोचने में ही लग जायंगे कि आखिर हम बर्बाद क्यों होते जा रहे हैं | फिरके तो हिन्दू-ईसाई -यहूद में भी होते हैं मगर उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह जानते हैं कि सही -गलत का फेंसला उपर वाला करेगा ...मगर मुसलमान एक दुसरे को काटकर दुनिया में ही कयामत से पहले कयामत बरपा कर देना चाहते हैं | १. फिरका परस्ती वाले मुल्लाओं और उनकी लिखित मिलावटी किताबों को छोड़ कर ...उस किताब ए खुदा की और लोटो जिसकी गारंटी खुद अल्लाह ने ली हो और जिसके मानने का हुक्म दिया गया हो .....मतलब मुक्कमल और एक और नेक मुस्लिम बनो || 2. तालीम और तकनीक की ओर जल्दी और तेजी के साथ दौड़ो क्योंकि इस समय तलवार नहीं ,एटम का जमाना है संख्या नहीं ,तकनीक का बोलबाला है quality और quantity के फर्क को समझो हर कीमत पर आला तालीम और तकनीक हासिल करो || अब जंगें लाठी डंडों या तलवार से नहीं दिमाग से लड़ी जाती हैं और दिमाग से लड़ने के लिए तालीम और इल्म हासिल करना होगा !! अपना हथियार इल्म को बना लो दोस्तों.. यह ऐसा हथियार है जिसके आगे दुनिया की हर ताकत झुकती है || Dosto is msg ko har muslim group me post karo taki har musalman bhai k pas ye msg pahuche

Friday, February 20, 2015

बीवी हमदर्द और मॉं सरदर्द हो गई !

वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, मिसेज के आगे मदर रद्द हो गई !
बड़ी मेहनत से जिसने पाला, आज वो मोहताज हो गई !
और कल की छोकरी, तेरे सरताज हो गई !
बीवी हमदर्द और मॉं सरदर्द हो गई !

             वाह रे जमाने तेरी हद .........
पेट पे सुलाने वाली, पैरों में सो रही !
बीवी के लिए लिम्का, मॉं पानी को रो रही !
सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !

      वाह रे जमाने तेरी हद .........
मॉं मॉजती बर्तन , वो सजती संवरती है !
अभी निपटी ना बुढ़िया तू , उसे  उस पर बरसती है !
अरे दुनिया को आई मौत, मौत तेरी कहॉ गुम हो गई !
         वाह रे जमाने तेरी हद  ...........
अरे जिसकी कोख में पला, अब उसकी छाया बुरी लगती,
बैठे होण्डा पे महबूबा, कन्धे पर हाथ जो रखती,
वो यादें अतीत की, वो मोहब्बतें मॉ की, सब रद्द हो गई !
          वाह रे जमाने तेरी हद  ...........
बेबस हुई मॉ अब, दिए टुकड़ो पर पलती है,
अतीत को याद कर, तेरा प्यार पाने को मचलती है !
अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत हो गई !

       वाह रे जमाने तेरी हद .......

Wednesday, January 28, 2015

दावत नमाज़

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

देता हूँ दोस्तों तुम्हें दावत नमाज़ की
तकदीर वाले पाते हैं दौलत नमाज़ की

जीस घर के लोग करते हैं इज्ज़त नमाज़ की
उस घर में पाइ जाती है बरकत नमाज़ की

दोनों जहां में रहता है आन शान में
करता है जो भी आदमी इज्ज़त नमाज़ की

मेरा ना हो यकीन तो अय मेरे दोस्तों
पूछो किसी नमाजी से ताकत नमाज़ की

दुनिया में उसके जैसा कोई आदमी नहीं
मिल जाए जीसको दोस्तों नेमतें नमाज़ की

पढ़लो पढ़ने वालों गर अल्लाह करम करें
कुरआन में लिखी है फजिलत नमाज़ की

ऐसे भी कुछ मकाम है इस बझमगाह (दुनिया) में
घर घर में पाइ जाती है बरकत नमाज़ की

छोड़ोगे तो पछताओगे एय मेरे दोस्तों
किस्मत से हाथ आई है दौलत नमाज़ की
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
✨✨✨✨✨✨✨✨

Wednesday, January 21, 2015

दौलत . कामयाबी , मुहब्बत


एक औरत अपने घर से बाहर
निकली तो देखा कि तीन
नूरानी सूरत
बुज़ुर्ग उसके घर के बाहर बैठे थे ।
उस औरत ने
कहा कि मैँ आप
को जानती तो नहीं लेकिन
आप लोग परदेसी लगते हो इसलिए
आप लोग
अंदर आ जाऐं और कुछ खा लें । उन
बुज़ुर्गों ने
कहा क्या तुम्हारा शौहर घर में
है ? औरत ने
जवाब दिया नहीं वो घर पर
नहीं है। ये सुन
कर एक बोला तब हम तुम्हारे घर
नहीं आ
सकते ।
शाम को जब उसका शौहर घर
आया तो उसने
सारा माजरा सुनाया । शौहर ने
कहा कि जाओ अब उन्हें अंदर
बुला लो ।
वो बाहर गई और उनको अंदर आने
की दावत
दी । इन में से एक बुज़ुर्ग ने
कहा कि हम
इकट्ठे किसी के घर नहीं जाते हम में
से सिर्फ़
एक जाता है । ये फ़ैसला तुम
लोगों को करना है कि किसको घर
बुलाना चाहते हैं । हम में से एक
का नाम
दौलत है दूसरे का नाम
कामयाबी और तीसरे
का नाम मुहब्बत है।
औरत अंदर गई और घर वालों से
मश्वरा किया ख़ाविँद ने ख़ुश
हो कर
कहा कि दौलत को घर बुलालो ,
लेकिन औरत
ने
कहा कि नहीं कामयाबी को बुलाते
हैं घर
में उनकी बूढ़ी माँ भी मौजूद
थी उसने
कहा मेरा मश्वरा मानो तो मुहब्बत
को बुलालो , दोनों ने इस पर
इत्तिफ़ाक़
किया और औरत ने बाहर जाकर
उनसे
कहा कि हम चाहते हैं कि मुहब्बत
हमारे घर
आ जाए , चुनांचे मुहब्बत
नामी बुज़ुर्ग उनके
घर जाने के लिए उठे और उसके साथ
ही दौलत
और कामयाबी भी उठ कर घर में
दाख़िल
हो गए , शौहर ने हैरान होकर
पूछा कि आप
तो कह रहे थे कि हम तीनों इकट्ठे
किसी के
घर नहीं जाते? लेकिन अब आप
तीनों कैसे आ
गए? तो उनमें से एक ने जवाब
दिया कि अगर
आप हम में से दौलत
या कामयाबी को बुलाते
तो वो अकेला ही आता लेकिन आप ने
मुहब्बत
को दावत दी है और जहां मुहब्बत
जाये
वहां हम भी इसके पीछे पीछे जाते
हैं .
अल्लाह पाक हर दिल मेँ हर घर मेँ
मुहब्बत
का चिराग़ जलाये....
आमीन
दोस्तो ये मैसेज रुकना नही चाहिए शेयर ज़रुर करे ।